Friday, January 17, 2025

उज्जैन: कार्तिक माह में भगवान महाकाल की पहली सवारी आज

बाबा महाकाल की कार्तिक- अगहन माह की पहली सवारी आज (सोमवार) काे निकलेगी। श्री मनमहेश के रूप में भगवान श्री महाकालेश्वर अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। इस बार कार्तिक-अगहन मास में भगवान महाकाल की पांच सवारी निकलेंगी।

मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि श्रावण- भाद्रपद माह की तरह श्री महाकालेश्‍वर भगवान की कार्तिक माह की पहली सवारी आज साेमवार काे सभामंडप में सायं 4 बजे विधिवत पूजन-अर्चन के बाद राजसी ठाट-बाट के साथ निकलेगी। भगवान श्री महाकालेश्वर श्री मनमहेश के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी में पुलिस बैण्‍ड, घुड़सवार दल, सशस्‍त्र पुलिस बल के जवान आदि के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रातट पहुंचेगी। वहां मॉ क्षिप्रा के जल से पूजन-अर्चन पश्‍चात भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोड़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्‍यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

इसी क्रम में परंपरानुसार श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन (मार्गशीर्ष) माह में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियं क्रमशः द्वितीय सवारी 11 नवम्‍बर, तृतीय सवारी 18 नवम्बर तथा शाही सवारी 25 नवम्बर को निकाली जाएगी। हरिहर मिलन की सवारी रविवार, 14 नवम्बर को निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!