Friday, January 17, 2025

दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी, आनंद विहार क्षेत्र में AQI 432 दर्ज

दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है। सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में एक्यूआई 432 दर्ज किया गया है जो बहुत खराब स्थिति को दर्शाता है। वहीं रोहिणी में 406, विवेक विहार में 418 और सबसे कम अरबिंदो मार्ग में  274 एक्यूआई दर्ज किया गया।

AQI स्केल पर कैसे की जाती है वायु गुणवत्ता की रेटिंग ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें एक्यूआई स्केल वायु गुणवत्ता को शून्य और 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 400 से ऊपर गंभीर श्रेणी में रेट किया जाता है।

त्योहारों के चलते लगातार बढ़ते प्रदूषण में वायु गुणवत्ता में हुआ इजाफा

त्योहारों के चलते लगातार बढ़ते प्रदूषण में वायु गुणवत्ता में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर आज के एक्यूआई की बात करें तो यह 1100 सीपीसीबी है। नरेला में एक्यूआई लेवल 375 है। अलीपुर में यह 385 है जबकि मुंडका में एक्यूआई 402 है। वहीं पटपड़गंज में एक्यूआई 400 है। पंजाबी बाग में एक्यूआई 404 है जबकि ओखला फेज-2 में 388, पूसा में 350, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 353, द्वारका सेक्टर-8 में 395 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!