Saturday, January 18, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे, 11वीं बार जवानों के साथ मनाई दिवाली

पीएम मोदी ने आज गुरुवार को गुजरात के कच्छ पहुंच सीमा सुरक्षा बल, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ मनाई। यहां उन्होंने बीएसएफ,आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई। पीएम मोदी 11 साल में सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर में जवानों के बीच पहुंचे।

इससे पहले पीएम मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती और एकता दिवस के मौके पर गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंच सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा प्रणाम। देश की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कार्य हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।” प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित परेड में भाग लिया और भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के एयर शो में भी मौजूद रहे ।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजपुर से “देश का वल्लभ” नामक सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा और तवांग में मेजर रालेंग्नाओ ‘बॉब’ खाथिंग के “म्यूजियम ऑफ वेलोर” का वर्चुअल उद्घाटन किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान अंडमान और निकोबार कमांड में तैनात जवानों के साथ पोर्ट ब्लेयर में दिवाली का पर्व मनाया।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी अरुणाचल प्रदेश में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाई जबकि नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी गुजरात के पोरबंदर में नौसेना के जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मना रहे हैं, जहां पाकिस्तान की तरफ से होने वाली संदिग्ध गतिविधियों और तस्करी पर नजर रखी जाती है। वहीं भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह जम्मू और कश्मीर सेक्टर में तैनात जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!