Saturday, January 4, 2025

सिक्योरिटी एजेंसी संचालक से मारपीट करना पड़ा भारी, एएसए ने पहुंचवा दिया हवालात

जयपुर। जयपुर के अपना बाजार, झोटवाड़ा में पार्किंग को लेकर एक सैलून व्यापारी व पार्किंग गार्ड के बीच में हो रही बहस में बीचबचाव कराने पहुंचे सिक्योरिटी एजेंसी ऑनर व उनके बेटे के साथ सैलून संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसोसिएशन फॉर सिक्योरिटी एसोसिएट संगठन के लोग वहां पहुंचे और घायलों का उपचार कराने के बाद थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर एवं पूर्व अध्यक्ष उदयभान सिंह राठौर ने बताया कि गत 1 फरवरी को शाम लगभग साढ़े सात बजे एलाइट सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक रघुवीर सिंह शर्मा एवं उनके बेटे प्रमोद ऑफिस बंद कर घर जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक सैलून संचालक (शॉप नंबर 18-19) पार्किंग गार्ड के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था।

जब उन्होंने बीच बचाव कराया तो सैलून संचालक आदित्य ने अपने करीब 15-20 साथियों को वहां बुला लिया और इसके बाद रघुवीर सिंह, प्रमोद और पार्किंग गार्ड सुरेश के साथ मारपीट करने लगे। रात्रि में हुए इस मारपीट के मामले की सूचना मिलते ही एएसए के महासचिव जितेंद्र सिंह तंवर, एएसए के सदस्य लक्ष्मण सिंह, उदयभान सिंह, किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह एवं आकाश तोमर झोटवाडा थाने पहुंचे। घायलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं पुलिस को चेताया कि अगर सुबह तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो सिक्योरिटी एसोसिएशन सुबह थाने का घेराव करेगी।

एएसए के अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर एवं पूर्व अध्यक्ष उदयभान सिंह राठोर ने बताया कि आज सुबह से लगभग 40 से 50 सिक्योरिटी एजेंसी संचालको द्वारा झोटवाडा थाने का घेराव किया गया। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपी और गिरफ्तार कर लिया।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!