ग्वालियर : जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिलेवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि दीपावली के दीपक इस बात का प्रतीक हैं कि अंधेरे के बीच प्रकाश ही अंतत: प्रबल है। दीपोत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न है। उन्होंने ग्वालियर जिले सहित प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और स्वच्छ जीवन की कामना करते हुए कहा कि निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर मध्यप्रदेश में आने वाला वर्ष सभी के लिए और अधिक मंगलमयी होगा।