Wednesday, December 25, 2024

दीपोत्सव के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बनाई सतरंगी रंगोली

गायक कलाकार मित्र समूह के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर में बनाई रंगोली

ग्वालियर : दीपोत्सव के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अगुआई में गायक कलाकार मित्र समूह ने मनमोहक रंगोली बनाई। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर परिसर में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रंगोली बनाने की शुरूआत की और शहरवासियों को मिलजुलकर और आपसी भाईचारे के साथ रोशनी का पर्व मनाने का संदेश दिया।

भारतीय संस्कृति में पवित्र त्यौहारों एवं शुभ कार्यों के अवसर पर रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से रची-बसी है। इसी भावना के अनुरूप गायक कलाकार मित्र समूह ने विशाल एवं मनमोहक रंगोली बनाई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रंगोली में भाग लेकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

रंगोली के सृजन में गायक कलाकार मित्र समूह के सदस्यगण अनुराधा घोड़के, डॉ. नीतू प्रसाद, हर्षदा गोखले, हर्षिका दुबे, अर्चना चौधरी, इंद्राणी दोहरे, डॉ. अर्चना दुबे, अमित गवाल्हेरकर, मोहिनी माहुलिकर का योगदान रहा। कार्यक्रम की परिकल्पना श्री सुरेश घोड़के की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!