Monday, December 23, 2024

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा

विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के प्रस्तावित आगमन के दौरान सुरक्षित आवागमन एवं यात्रियों की सुविधा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ग्वालियर :  शहर में अगले कुछ दिनों में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित एवं सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे।

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वे रेलवे पुलिस व जिला पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर ऐसी व्यवस्था बनाएँ, जिससे विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन सुगमता से हो सके। साथ ही प्रतिदिन स्टेशन पर आने – जाने वाले यात्रियों को भी कोई कठिनाई न हो।

 

ज्ञात हो अगले कुछ दिनों के दौरान केदारपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन होगा। साथ ही देश भर से स्वयंसेवक भाग लेने आयेंगे।

 

कलेक्टर एवं एसपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुनीष सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!