Wednesday, December 25, 2024

पर्यावरण एवं सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ग्रीन आतिशबाजी ही चलाएँ

कलेक्टर श्रीमती चौहान की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में की गई अपील

शांति समिति की बैठक में की गई दीपावली, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस व नववर्ष सहित अन्य त्यौहार शांति एवं सदभाव के साथ मनाने की अपील 
ग्वालियर : रोशनी के पर्व दीपावली को सभी लोग आपसी भाईचारे व सदभाव के साथ मनाएं। दीपोत्सव के पावन अवसर पर ग्रीन फुलझड़ी, पटाखे व अन्य प्रकार की आतिशबाजी का उपयोग करें, जिससे पर्यावरण के साथ हमारे स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव न पड़े। ऐसे पटाखों का उपयोग न करें जो अग्नि दुर्घटना का कारण बनते हैं। इस आशय की अपील कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में जिलेवासियों से की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि यदि कहीं अवैध रूप से अर्थात बगैर लायसेंस के पटाखे व अन्य आतिशबाजी बनाई जा रही हो तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। इस प्रकार से आतिशबाजी का निर्माण दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है। इसलिए अवैध आतिशबाजी निर्माण को रोकने में जिला प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि दीपावली पर आतिशबाजी मेले के लिए मेला मैदान परिसर में स्थान निर्धारित किया गया है। जहाँ पर विधिवत लायसेंस प्राप्त करने वाले दुकानदारों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ आतिशबाजी की दुकान लगाने की अनुमति रहेगी। अधिकारी द्वय ने कहा कि दीपावली त्यौहार अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसलिए हम सब मिलजुलकर बुराईयों को दूर करें और समाज में खुशियों की रोशनी बिखेरें।

 

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में धनतेरस, दीपावली, भाईदूज, गुरुनानक जयंती, क्रिसमस व अंग्रेजी नववर्ष सहित अन्य त्यौहारों की व्यवस्थाओं एवं इन त्यौहारों को आपसी भाईचारे एवं शांति सदभाव के साथ मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में संत कृपाल सिंह सहित शांति समिति के अन्य सदस्यगण तथा नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा लालचंदानी, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने समिति के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्यौहारों के दौरान आम जनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम सभी व्यवस्थायें करेगा। साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति सुचारू रखी जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अग्नि दुर्घटनाओं से बचने के लिये एहतियात बतौर सभी फायर ब्रिगेड 24 घंटे मुस्तैद रखने के लिए भी नगर निगम आयुक्त से कहा।

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि धनतेरस से लेकर सम्पूर्ण दीपावली त्यौहार के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये विशेष रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में दो पालियों में ई-रिक्शा संचालन की व्यवस्था लागू कर दी गई है। साथ ही दीपावली त्यौहार के लिए इस प्रकार से यातायात प्रबंधन किया जायेगा, जिससे फुटपाथ पर बैठकर व्यवसाय करने वाले छोटे दुकानदारों, बाजार के बड़े दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोई असुविधा न हो।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि दीपावली पर चांदी के नकली सिक्के खपाने की प्रवृत्ति पर कड़ाई से अंकुश लगाया जायेगा। पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी इस पर कड़ी नजर रखेंगे। इस प्रकार का गैर कानूनी काम करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!