Sunday, December 29, 2024

सेंट्रल जॉन प्रतियोगिता के लिये मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम भिलाई रवाना

ग्वालियर। मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम सेंट्रल जॉन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये सोमवार को भोपाल से भिलाई, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई। भिलाई में 25 से 29 सितंबर तक सेंट्रल जॉन प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में छः राज्यों की टीम भाग लेंगी।  
निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति मध्य प्रदेश के सचिव संजय सिंह तोमर एवं सह सचिव उमेश बाबू गुप्ता ने बताया है कि 8 सितंबर को भोपाल में पूर्व रणजी खिलाड़ी बृजेश तोमर की देखरेख में मध्यप्रदेश टीम का चयन किया गया था।  मध्यप्रदेश टीम को प्रशिक्षण कोच डिंपल लोधी एवं संजय पाल पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी के द्वारा 19 सितंबर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोपाल के  टीआईटी ग्रुप के क्रिकेट मैदान में आयोजित कर दिया गया। मध्यप्रदेश टीम अपना पहला मैच विदर्भ के साथ कल 25 सितंबर प्रातः 9 बजे से खेलेगी।  
मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम इस प्रकार हैः-
सचिन सिसोदिया राजगढ़ (कप्तान), योगेन्द्र भदोरिया ग्वालियर, आकाश यादव छिंदवाड़ा, शिव प्रताप तोमर मुरैना, नितिन चतुर्वेदी शिवनी, विजय यादव बैतूल, ईश्वर चंद शाजापुर, गोपाल सिंह रीवा, नितिन बाथम इंदौर, मोहित मेहरा हरदा, जितेंद्र पाराशर हरदा, राहुल यादव भिंड, आशीष उपाध्याय रायसेन, यश रजत जबलपुर। 
डिंपल लोधी(कोच)
अजय उपाध्याय (मैनेजर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!