ग्वालियर : जिले में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर मनाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े में शासकीय सेवक भी बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं। पखवाड़े के दूसरे दिन भी विभिन्न शासकीय कार्यालयों में शासकीय सेवकों ने हाथों में झाड़ू थामकर अपने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की।
जनपद पंचायत कार्यालय डबरा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऊषा शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने झाड़ू से साफ-सफाई की। इसी तरह जिले के अन्य कार्यालयों में शासकीय सेवकों ने अपने कार्यालय को साफ-सुथरा करने का काम किया।