इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत करें और अपने भीतर उत्साह जागृत रखे। आप सबको एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी। साथ ही हमेशा यह याद रखें कि कैसी भी विषम परिस्थिति आ जाए, हम तैयारी जारी रखेंगे।
क्विज प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप तीन टीम को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सही उत्तर देने वाले दर्शकों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में नि:शुल्क कोचिंग के सहायक संचालक श्री राजू कुशवाह का भी विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएँ लगती हैं।