Monday, December 23, 2024

सकारात्मक प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है – कलेक्टर श्रीमती चौहान

नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में हुई क्विज प्रतियोगिता,सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित 

ग्वालियर : सकारात्मक प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी है। यह बात कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। यहाँ श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत करें और अपने भीतर उत्साह जागृत रखे। आप सबको एक दिन निश्चित ही सफलता मिलेगी। साथ ही हमेशा यह याद रखें कि कैसी भी विषम परिस्थिति आ जाए, हम तैयारी जारी रखेंगे।

 

क्विज प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। क्विज प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टॉप तीन टीम को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सही उत्तर देने वाले दर्शकों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

क्विज प्रतियोगिता के आयोजन में नि:शुल्क कोचिंग के सहायक संचालक श्री राजू कुशवाह का भी विशेष सहयोग रहा। ज्ञात हो कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के संयुक्त तत्वावधान में आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएँ लगती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!