Thursday, December 26, 2024

डीडी फ्री डिश पर नि:शुल्क उपलब्ध हैं 381 टीवी चैनल व 48 रेडियो

ग्वालियर :  प्रसार भारती, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत का सबसे बड़े डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) प्लेटफॉर्म “डीडी फ्री डिश” संचालित है। इस डिश पर 381 टीवी चैनल व 48 रेडियो नि:शुल्क उपलब्ध हैं। ग्वालियर जिलेवासी भी इस नि:शुल्क डिश एंटीना का लाभ उठा सकते हैं।

राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूलों, महाविद्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ियों, तहसील व जनपद पंचायत कार्यालयों सहित अन्य शासकीय दफ्तरों में सरकारी योजनाओं व शैक्षणिक सामग्री के प्रचार-प्रसार के लिये डीडी फ्री डिश लगाने की सलाह दी गई है।

वर्तमान में डीडी फ्री डिश में दूरदर्शन के चैनल शामिल हैं। जिनमें शैक्षिक चैनल सहित सामान्य, मनोरंजन, समाचार, भक्ति सिनेमा व खेल इत्यादि के लोकप्रिय निजी टीवी चैनल भी प्रमुखता से शामिल किए गए हैं। इसके अलावा “डीडी स्वयंप्रभा” , “डीडी पीएम ईविद्या” और “डीडी डिजीशाला” जैसे चैनल भी इसमें उपलब्ध हैं। साथ ही कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रदर्शन कला, सामाजिक विज्ञान तथा वानिकी विषय, इंजीनियरिंग, औद्योगिकी, कानून व चिकित्सा जैसे विविध विषयों को कवर करने वाले शैक्षिक पाठ्यक्रमों पर आधारित सामग्री भी इस डीडी फ्री डिश पर प्रसारित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!