युद्ध स्तर पर सड़कों के गड्डे भरने और बिजली के तार व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
गणेश महोत्सव के दौरान शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर दिया जोर
ग्वालियर : शहर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जन मार्गों का एक विस्तृत नक्शा कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तैयार कराया है। उन्होंने इस नक्शे के आधार पर मंगलवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शहर के मुख्य सड़क मार्गों और सहयोगी मार्गों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क मार्गों के ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के तार की इतनी ऊँचाई की जाए, जिससे बड़ी से बड़ी प्रतिमा वाहन पर रखकर आसानी से निकल सके। साथ ही सभी सड़क मार्गों के गड्डे भरकर युद्ध स्तर पर तीन दिन के भीतर पेंच वर्क का काम भी किया जाए। सड़क मार्गों की सभी स्ट्रीट लाईटें दुरुस्त रहें। जहाँ सड़कें एक दूसरे को क्रॉस करती हैं उनके ऊपर से गुजर रहीं बिजली लाइनों को खासतौर पर ऊँचा करने के उन्होंने निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर की यातायात व्यवस्था को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुगम बनाए रखने के लिये पुख्ता रणनीति बनाने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से गणेश महोत्सव के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा।
कलेक्टर ने मंगलवार की शाम अस्थायी जलाशय सागरताल के समीप से लेकर हजीरा, बहोड़ापुर मार्ग, मानसिक आरोग्यशाला, शिंदे की छावनी, फूलबाग गुरुद्वारा रोड़, जयेन्द्रगंज, अचलेश्वर मार्ग सहित अन्य सहयोगी सड़कों का जायजा लिया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री टी एन सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री मुनीष सिकरवार, एसडीएम श्री अतुल सिंह, श्री अशोक चौहान व श्री नरेन्द्र बाबू यादव तथा लोक निर्माण, विद्युत वितरण कंपनी तथा नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।