Friday, December 27, 2024

गदर 2 के बाद अब सनी देओल का फिल्म बार्डर 2 में देखने को मिलेगा जलवा

सबसे बड़ी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- किस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सनी देओल की बॉर्डर 2 को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की बॉर्डर ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस देशभक्ति से भरी मूवी में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी सहित कई कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दिल छू लिया था. वहीं अब इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड सीक्वल आ रहा है। बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। फाइनली मेकर्स ने बॉर्डर 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी ।

बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज?

बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इसके सिनेमाघरों में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में अहम रोल निभा रहे सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर बॉर्डर 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. पोस्ट मे लिखा गया है, “ बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.” यानी ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट अब पीक लेवल पर कर दी है।

बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ नजर आएगा बॉलीवुड का ये स्टार अभिनेता

गदर 2 की सफलता के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का फिल्म बार्डर 2 में भी अभिनय का जलवा देखने को मिलेगा। इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ बॉलीवुड के स्टार अभिनेता वरूण धवन भी काम करते नजर आएंगे। फिल्म बार्डर 2 में सनी देओल ही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अब वरुण धवन की भी एंट्री हो गई है। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने एक अनाउंसमेंट वीडियो के साथ इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर इस फिल्म बार्डर 2 से जुडने पर खुशी जाहिर की है।

अनुराग सिंह कर रहे हैं बॉर्डर 2 का निर्देशन


बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. वहीं इस फिल्म को जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. मीडिया पोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में सनी देओल तो लीड रोल प्ले करेंगे ही वहीं आयुष्मान खुराना और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारो को भी फिल्म में लिया गया है. कलाकारों की सूची में विनाली भटनागर और नितीश निर्मल का नाम भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!