Saturday, January 11, 2025

4369 हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में 

ग्वालियर दिनांक 13 फरवरी 2024- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति को उनके घर के नजदीक ही मिले। इसलिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाह, श्री संजय सिंघल सहित श्री अलवेल घुरैया, श्री सुघर सिंह पवैया सहित बडी संख्या में हितग्राही एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर के नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न वार्डों में आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आज क्षेत्रीय कार्यालय 16 एवं 17 के अंतर्गत वार्ड 37, 38 के लिए सब्जी मंडी लक्ष्मीगंज मंे आयोजित शिविर में 1867 हितग्राहियों एवं क्षेत्रीय कार्यालय 15 के अंतर्गत वार्ड 42, 43 के लिए अग्रसेन पार्क दौलतगंज पर आयोजित शिविर मंे 2502 हितग्राहियों विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
14 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर
भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें दिनांक 14 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय 18 एवं 20 के अंतर्गत वार्ड 40,49, 51 के लिए पंचमुखी हनुमान समाधिया कॉलोनी नाला रोड पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!