ग्वालियर 15 अप्रैल 2024/ ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को 4 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इन प्रत्याशियों ने कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान को अपने – अपने नाम निर्देशन पत्र सौंपे। ज्ञात हो गत 12 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन भरा गया था। इस प्रकार ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में अब तक कुल 5 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार 15 अप्रैल को ग्वालियर जिले के ग्राम दंगियापुरा निवासी भारत सिंह कुशवाह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
इनके अलावा मस्जिद रोड़ शताब्दीपुरम ग्वालियर निवासी राम प्रकाश सिंह पाल ने राष्ट्रीय उदय पार्टी, रिसाला बाजार मुरार निवासी चंदन राठौर ने परिवर्तन समाज पार्टी एवं श्रीराम कॉलोनी झाँसी रोड़ ग्वालियर निवासी डॉ. पी डी अग्रवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरे।
नामांकन के लिए अब तीन दिन शेष बचे हैं। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 16, 18 व 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें।
शासकीय अवकाश होने की वजह से 17 अप्रैल को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। ज्ञात हो ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।