राज्य शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों, स्कूलों, महाविद्यालयों, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ियों, तहसील व जनपद पंचायत कार्यालयों सहित अन्य शासकीय दफ्तरों में सरकारी योजनाओं व शैक्षणिक सामग्री के प्रचार-प्रसार के लिये डीडी फ्री डिश लगाने की सलाह दी गई है।
वर्तमान में डीडी फ्री डिश में दूरदर्शन के चैनल शामिल हैं। जिनमें शैक्षिक चैनल सहित सामान्य, मनोरंजन, समाचार, भक्ति सिनेमा व खेल इत्यादि के लोकप्रिय निजी टीवी चैनल भी प्रमुखता से शामिल किए गए हैं। इसके अलावा “डीडी स्वयंप्रभा” , “डीडी पीएम ईविद्या” और “डीडी डिजीशाला” जैसे चैनल भी इसमें उपलब्ध हैं। साथ ही कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रदर्शन कला, सामाजिक विज्ञान तथा वानिकी विषय, इंजीनियरिंग, औद्योगिकी, कानून व चिकित्सा जैसे विविध विषयों को कवर करने वाले शैक्षिक पाठ्यक्रमों पर आधारित सामग्री भी इस डीडी फ्री डिश पर प्रसारित होती है।