लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे चर्चित सीटों में से एक हैदराबाद को हॉट सीट कहा जाता है. इस सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद हैं लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी माधवी लता उन्हें जबरदस्त टक्कर देती दिख रही हैं. ये क्षेत्र एआईएमआईएम का गढ़ माना जाता है।
ऐसे में लोगों के अंदर ये बात जानने की जिज्ञासा है कि असदुद्दीन ओवैसी के पास कितनी प्रॉपर्टी है और कितने अमीर हैं. साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई कितनी है. हैदराबाद से चार बार के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक, उन्होंने लंदन के लिंकन इन से बार एट लॉ में एलएलबी की डिग्री ले रखी है. उनकी आय का स्रोत लोकसभा से मिलने वाली सैलरी है और उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं।
कितनी संपत्ति के मालिक हैं असदुद्दीन ओवैसी?
उनके पास उनके पास 2.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (नकद, सोना, बीमा आदि) है जबकि उनकी पत्नी के पास 15.71 लाख रुपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास 16.01 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (भूमि-वाणिज्यिक और कृषि) है जिसमें उनकी पत्नी 4.90 करोड़ रुपये की हिस्सेदार हैं. हैदराबाद के सांसद के नाम पर मिश्रीगंज में एक और आवासीय संपत्ति है. असदुद्दीन ओवैसी के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा।
असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ कितने आपराधिक मामले
उन पर और उनकी पत्नी पर 7 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ भी है. जिसमें 3.85 करोड़ का लोन घर निर्माण के लिए है. औवेसी के पास दो बंदूकें भी हैं जिसमें एक एनपी बोर .22 की पिस्टल और एनपी बोर 30-60 की राइफल शामिल हैं. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ 5 मामले लंबित हैं. उनके खिलाफ दायर मामले उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र की निचली अदालतों में लंबित हैं।