प्रत्येक विकासखण्ड में एक वाहन, मुरैना तथा बानमोर में दो वाहन एवं एक वाहन जिला मुख्यालय का इस प्रकार कुल 09 वाहन सेवाएं दे रहे है। प्रत्येक वाहन पर एक क्वालिफाइड वेटनरी डॉक्टर, एक पैरा वेटेरियन एवं एक गौसेवक सह ड्राइवर आउटसोर्स स्टाफ के रूप में पदस्थ है।
विभाग द्वारा 1962 टोल फ्री कॉल सेंटर भोपाल में संचालित है। जिस पर 1962 नंबर पर निःशुल्क कॉल करने पर भोपाल कॉल सेंटर में कॉल रजिस्टर हो जाने के बाद टिकेट जेनेरेट होकर वाहन के स्टाफ तथा हितग्राही के पास उन सभी के मोबाइल नम्बर सहित सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक आ जाता है। यह सेवाएं सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक उपलब्ध रहती है। इस वाहन द्वारा बड़े पालतू पशुओं का 150 रुपये प्रति पशु शुल्क रशीद काटकर लिया जाता है। पालतू डॉग एवं बिल्ली का 300 रुपये शुल्क लिया जाता है। दबाएं निःशुल्क दी जाती है। इस 1962 मोबाइल वेटेनरी वाहनों की सेवाओं का संचालन जिला पशु कल्याण समिति मुरैना द्वारा किया जाता है। जिसके पदेन अध्यक्ष कलेक्टर मुरैना है। सचिव उप संचालक पशुपालन विभाग है।