Thursday, December 26, 2024

रेत का अवैध परिवहन करने पर 08 ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त कर थाने भिजवाया

जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत होगी कार्यवाही

भिण्ड : कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रेत का अवैध परिवहन करते हुए 08 ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त किया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने आज सुबह भारौली तिराहा से अड़ोखर मार्ग पर छापामार कार्रवाई कर रेत का अवैध परिवहन करते 08 ट्रेक्टर-ट्रॉली को जप्त किया। इस दौरान माइनिंग विभाग से श्री संजय धाकड़ उपस्थित रहे। कलेक्टर भिण्ड द्वारा रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। रेत का परिवहन करते हुए जप्त 04 ट्रेक्टर ट्राली को थाना भारौली एवं 04 ट्रेक्टर ट्राली को थाना देहात की अभिरक्षा में रखा गया है। जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी। रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर पूर्ण कसावट लाकर इसे रोकना उनका लक्ष्य है। इसी के तहत यह कार्यवाही की गयी है। जिले भर में यह अभियान, अवैध उत्खनन एवं परिवहन के पूर्ण रूप से बंद होने तक सतत् रूप से चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!