Sunday, December 22, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार) ‘विजय दिवस’ के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए वीर जवानों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने कहा की उनका बलिदान पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंकित रहेगा। आज देशभर में विजय दिवस मनाया जा रहा है, विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को मनया जाता है। यह दिन 1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना के अदम्‍य साहस व शहीद जवानों के बलिदान को याद करने का दिन है ।

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, “आज, विजय दिवस पर, हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने देश की रक्षा की। उन्होंने कहा, यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है। उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंतर्निहित रहेगा।’’

विजय दिवस 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है

16 दिसंबर का दिन 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्‍तानी सेना को करारी शिकस्‍त दी और पाकिस्‍तानी सेना के 93,000 सैनिकों को भारतीय सेना ने आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था। इस जीत के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया, जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।

इस युद्ध में भारतीय सेना के करीब 3,900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे ,जबकि 9,851 घायल हो गए थे। 1971 के इस युद्ध में देश के लिए कुर्बान होने वाले वीर सपूतों को आज के दिन जगह जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!