ग्वालियर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ग्वालियर जिला परिषद की बैठक सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर कामरेड संजीव राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ग्वालियर के संस्थापक सदस्य, प्रसिद्ध किसान, मजदूर, मेहनतकश अवाम के नेता स्वर्गीय कॉमरेड गोटू सहाय के स्मृति दिवस के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किसानों, मजदुरां के लिए किए गए संघर्ष और उनकी सफलताओं को याद करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया। कामरेड गोटू सहाय की अल्पायु (38 साल ) में सामंती एवं राज् शाही परिवार के षड्यंत्र में हत्या कर दी गई थी।
ग्वालियर जिला परिषद सहसचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला परिषद की बैठक में नए वर्ष का पार्टी सदस्यता नवीनीकरण एवं नए सदस्यता अभियान तथा जन संगठनों के विस्तार एवं कार्य योजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में किसानों और मजदूरो के चल रहे आंदोलन, नौजवानों द्वारा रोजगार की समस्याओं के हल करने के लिए किए जा रहे आंदोलन का पूर्ण समर्थन करते हुए विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई।
किसानों द्वारा अपनी एमएसपी एवं अन्य न्यायोचित मांग जिसका पूर्व में केंद्रीय सरकार ने आश्वासन दिया था को पूरा करने के लिए आंदोलन का समर्थन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आंदोलन में अपना पूर्ण सक्रिय सहयोग का आवाहन किया गया। यह जानकारी कामरेड कौशल शर्मा, एडवोकेट ग्वालियर जिला सहसचिव एवं राज्य कार्यकारी सदस्य भाकपा मप्र ने दी।