मुरैना : नगर निगम मुरैना द्वारा आज तड़के सदर बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर बाजार के डिवाइडर किनारे लगने वाले सभी ठेले चालकों को सदर बाजार से हटाया गया और सभी ठेलो को शहर के 6 हाकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त श्री सतेंद्र धाकरे ने मदाखलत अमले को निर्देशित किया कि सदर बाजार एवं शहर के अन्य स्थानों पर कोई भी ठेला अवैध रूप से लगा हुआ पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी करें और मदाखलत अमला प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें।
कोई भी ठेला अवैध रूप से संचालित नहीं हो। सभी ठेलो को हाकर्स जोन में शिफ्ट किया जाए। मदाखलत अधिकारी श्री ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि सदर बाजार एसोसिएशन एवं व्यापारी संघ द्वारा सदर बाजार में लगने वाले ठेले चालकों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर सभी ठेले चालकों को हाकर्स जोन में शिफ्ट किया जाएगा। कपड़ा व्यवसाय ठेला चालकों को चंबल कॉलोनी, चूड़ी सिंगार ठेला चालकों को नाला नंबर तीन, फल फूलमाला चंबल कॉलोनी, चाट पावभाजी जीवाजी गंज, मोची, जूता, ताला चाबी, रुई की मंडी में शिफ्ट किया जाएगा। जो भी ठेला चालक सदर बाजार में अवैध रूप से ठेला लगाते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जाएगी कार्रवाई के समय एसडीएम मुरैना श्री भूपेंद्र कुशवाह, सीएसपी मुरैना शहर, टीआई स्टेशन रोड, थाना ट्रैफिक सूबेदार श्री संतोष भदौरिया, पुलिस प्रशासन और नगर निगम का मदाखलत अमला मौजूद रहा। मादाखलत अधिकारी श्री ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि कार्रवाई प्रतिदिन चलाई जाएगी। जिससे कोई भी ठेला चालक अवैध रूप से सदर बाजार में ठेला नहीं लगा सके।