sanjay bhardwaj
नई दिल्ली। समीर वानखेड़े पर ‘ईडी‘ ने केस दर्ज किया है। कल लगभग सभी मिडिया ने यह न्यूज चलाई थी लेकिन ‘ईडी‘ ने तो वह मामला 2023 में ही दर्ज कर दिया था। कल तो समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में ईडी के तहकीकात को रोकने की याचिका दायर की हैं और उसे हायकोर्ट ने 15 फरवरी 2024 को सुनवाई के लिए रखा हैं। लेकिन इस मामले की सही रिपोर्टिंग मिडिया ने नहीं की है की, किस आधार पर समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
यह है मामला
नार्कोटीक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कई लोगो को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। आर्यन खान के खिलाफ के कई सबूत एनसीबी की ओर से कोर्ट और मिडीया को भी दिये गये है। इस केस के अलावा समीर वानखेड़े ने सुशांत सिंग राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स स्मगलिंग केस में गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ चार्ज-शीट भी दायर की।
रिया चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों के खिलाफ एनसीबी ने एक और एफआईआर दर्ज की थी। उसी केस में रिया चक्रवर्ती के मोबाइल से ‘चॅट रिकव्हरी’ में रिया के आदित्य ठाकरे के साथ के गैरकानूनी संबधो का भी पता लगा था और डिनो मोरिया के फोन सर्विलांस से डिनो मोरिया द्वारा आदित्य ठाकरे को बड़ी मात्रा में ड्रग्स सप्लाय होने की बात भी सामने आई थी। उस में अन्य आरोपियों में बॉलीवुड अभिनेत्री दिपीका पदुकोण, रकूलप्रीत सींग, रणवीर सींग, करण जौहर आदी के नाम थे।
ज्ञानेश्वर सिंग ने एक सोची सामझी साजिश के तहत समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान से रिश्वत लेने के आरोप लगवाकर सारे मामलो की जांच खुद के पास ले ली और आर्यन खान को क्लीन चीट देकर कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी। इसके आलावा दिपीका पदुकोण और अन्य आरोपियों के खिलाफ का केस भी दबा दिया। जिसमे रिया चक्रवर्ती, आदित्य ठाकरे से लेकर सुशांत सिंग मामले से संबंधीत कई आरोपियों के खिलाफ के सबूत दबा दिये गये। ज्ञानेश्वर सिंग के इन भ्रष्टाचारों के खिलाफ समीर वानखेड़े ने आवाज उठाई तो ज्ञानेश्वर सिंग ने खुद ही एक रिपोर्ट बनाकर समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई में रिपोर्ट दर्ज करा दी। ज्ञानेश्वर सिंग के उस रिपोर्ट को कोर्ट ने गैरकानूनी घोषित कर दिया क्योकि उस मामले में ज्ञानेश्वर सिंग खुद गवाह थे इसलिए वे मामले की तहकीकात नही कर सकते थे। जिसकी वजह से उस गैरकानूनी रिपोर्ट पर आधारीत और ईडी का भी गैरकानूनी हो जाता है ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने कानून बनाया है।
ईडी और समीर वानखेडे के संबंध में मिडिया में प्रकाशीत रिपोर्ट का (पंचनामा)
मिडिया ने कल ऐसी खबरे चलाई की जैसे समीर वानखेडे पर कल ही ‘ईडी‘ ने केस दर्ज किया है। सच्चाई यह है की ‘ईडी‘ ने करीब छह-सात महिने पहले याने 2023 के आस-पास सीबीआय के केस के आधारपर केस दर्ज कर दिया था। अभी समीर वानखेडे ने ‘ईडी‘ का केस खारीज करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट मे याचिका दायर की और कोर्ट ने मामले की सुनवाई 15 फरवरी 2023 को रख दी इसलिए वह मामला सामने आया। लेकिन मिडीया ने इस बात को घुमा फिराकर गुमराह करने वाली खबरे प्रकाशीत की। ऐसी खबरो के पीछे उद्देश यह था की लोगो मे समर वानखेड़े के खिलाफ अविशवास का माहौल किया जा सके। समीर वानखेड़े ने अपने याचिका में किस आधारपर ‘ईडी‘ का केस खारिज करने की मांग की है इस बात को जान बुझकर दबाया गया। ऐसी खबरे प्रकाशीत करने की साजिश के पीछे ज्ञानेश्वर सिंग का हाथ होने की खबर है।
‘ईडी‘ और सीबीआय के केस में कैसे फस सकते है सलमान, रिया, आदित्य, शाहरुख और ज्ञानेश्वर
इस केस में सबसे मजेदार पहलू यह है की अगर समीर वानखेड़े के खिलाफ की एफआईआर सही मान ली जाए तो भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 8 और 12 तहत रिश्वत देने के लिए में खुद शाहरुख खान, उनकी सेक्रेटरी पूजा दादलानी और बेटे आर्यन खान आरोपी बन सकते है।लेकिन एनसीबी ने अपनी एफआईआर मे शाहरुख खान को आरोपी नहीं बनाया इसलिए समीर वानखेड़े के खिलाफ की एफआईआर खारिज हो सकती है। दूसरी बहोत ही महत्वपूर्ण बात यह है की मुख्य आरोपीयो को बचाने के लिए समीर वानखेडे के खिलाफ सीबीआय और ‘ईडी‘ की यंत्रणाओ का दुरूपयोग करने के मामले मे ज्ञानेश्वर सिंग, शाहरुख खान, सलमान खान, रिया चक्रवर्ती, आदित्य ठाकरे, आदी लोगो के खिलाफ 109, 409, 211, 192, 193, 120(ठ), 34 आदी धाराओ के तहत कर्रवाई हो सकती है। सीबीआय को दी गयी लिखित शिकायत मे एक वरिष्ठ अधिकारी ने है सबूत दिये है की एनसीबी के ज्ञानेश्वर को दिपीका पदुकोण ने 25 करोड़ रूपये एक अन्य आरोपी और ज्ञानेश्वर सिंग के एजंट के द्वारा पहुचाए गये है। ऐसा ही भ्रष्टाचार ज्ञानेश्वर सिंग द्वारा शाहरुख, सलमान, रिया, आदित्य, डिनो मोरीया मामले मे करने के सबूत होने की बात कही जा रही है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाये गये कानून के तहत समीर वानखेड़े और अन्य अधिकारियो की शिकायत पर ज्ञानेश्वर सिंग के खिलाफ तुरंत थ्प्त् दर्ज कर करवाई करना सीबीआय की जिम्मेदारी है। ज्ञानेश्वर सिंग द्वारा दिपीका पदुकोण, आर्यन खान, रिया चक्रवर्ती, सलमान खान,आदित्य ठाकरे, करन जोहर आदी बडे आरोपीयो के खिलाफ कारवाई नही करना यह दिखता है की दिपीका पदुकोण की तरह अन्य सभी आरोपीयो से ज्ञानेश्वर सिंग की करोडो रुपये की डील हुई है और केस का सारा सच उजागर करने के लिए ज्ञानेश्वर सिंग की ‘ नार्को टेस्ट‘ जरुरी हो गई है। अब समीर वानखेड़े का मामला हाई कोर्ट पहुचने और खुद एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा ज्ञानेश्वर सिंग का भ्रष्टाचार उजागर करके लिखीत शिकायत होने की वजह से इसमे तुरंत करवाई होने की संभावना जताई जा रही है।