ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवती की जिम में ट्रेनिंग के दौरान एक युवक से पहचान हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों चार साल तक एक दूसरे से प्रेम करते रहे। युवक ने शादी करने का भरोसा देकर युवती के साथ कई बार जिस्मानी रिश्ते बनाए, लेकिन अब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने थाटीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
ग्वालियर के शिवाजी नगर इलाके में रहने वाली 30 साल की युवती ने थाटीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। युवती रोजाना जिम जाती थी जहां 4 साल पहले उसकी पहचान सुमित मसीह नाम के लड़के से हुई। ग्वालियर के कादंबरी नगर में रहने वाला सुमित ने युवती से दोस्ती की। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई सुमित ने युवती को शादी करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद सुमित युवती के शिवाजी नगर स्थित घर आने जाने लगा और एक दिन उसने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
करीब 4 साल तक सुमित इस युवती के साथ शादी का झांसा देकर जिस्मानी रिश्ते बनाता रहा। जब युवती ने सुमित पर शादी करने का दबाव डाला तो वह शादी करने से साफ मुकर गया। आखिर में पीड़िता ने थाटीपुर थाने पहुंचकर फिर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सुमित के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।