Tuesday, December 24, 2024

महान संगीतकार बैजू बावरा पर नाट्य मंचन 6 नवंबर को

ट्राइबल म्यूजियम में शाम 6 बजे से होगा मंचन, निःशुल्क रहेगा प्रवेश म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की पहल, चंदेरी के युवाओं को किया गया है प्रशिक्षित

भोपाल :  मध्यप्रदेश पयर्टन ने इतिहास के गौरवशाली पन्नों में दर्ज महान कलाकारों को सम्मान देने के लिए एक नई पहल की है। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत करने के उद्देश्य से मशहूर संगीतकार “बैजु बावरा” पर आधारित एक भव्य नाट्य मंचन 6 नवंबर को जनजातीय संग्रहालय (ट्राइबल म्यूजियम) में शाम 6 बजे से होगा। नाट्य मंचन के दौरान ट्राइबल म्यूजियम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में समुदाय आधारित पर्यटन के रोमांचक अनुभव से देश-विदेश के पर्यटकों  को  अवगत कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा नवाचार किये जाते रहते हैं। इसी क्रम में स्टोरी टेलिंग के  विभिन्न माध्यमों में स्थानीय  युवाओं  को प्रशिक्षित किया जा रहा रहा है। चंदेरी के 50 स्थानीय युवक-युवतियों को पहली बार  रंगमंच का प्रशिक्षण दिया जाकर चंदेरी के ऐतिहासिक व्यक्तित्व और महान संगीतज्ञ बैजू बावरा पर आधारित संगीतमय नाटक का सृजन किया गया।  

उल्लेखनीय है कि यह पहल मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और महान कलाकारों के योगदान को सहेजने और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का एक प्रयास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर एक मंच प्रदान करना भी है। स्थानीय युवा पर्यटक भी स्थानीय महान गाथाओं एवं किरदारों से परिचित हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!