Friday, December 27, 2024

बुजुर्ग पर पालतु कुत्ते ने किया हमला, कर दिया लहुलुहान

शहर में कुत्तों का आतंक, 250 पीड़ित पहुंचे अस्पताल

ग्वालियर। शहर की सड़कों, गली, मोहल्लों में घूमने वाले आवारा कुत्ते अब आमजन में दहशत का कारण बनते जा रहे हैं। हर रोज किसी न किसी इलाके से कुत्तों के हमलों के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं पालतु कुत्तों द्वारा घर के लोगों पर हमले की घटनाएं भी हो रही हैं। सोमवार को भी एक बुजुर्ग अपने ही पालतु कुत्ते का शिकार बन गए।
जानकारी के अनुसार रॉक्सी पुल इलाके में रहने वाले 63 वर्षीय तेजेन्द्र घोरपड़े अपने पालतु रॉट विलर डॉग को रात में खाना देने पहुंचे तो अचानक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उन्हें हाथ और पैरों में बुरी तरह काट लिया। उनके हाथ-पैर से जगह-जगह से मांस निकल गया। पिता की चीख सुनकर बेटा वहां पहुंचा और उसने कुत्ते को काबू किया। बुजुर्ग को लहुलुहान हालत में देखकर तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में ढाई सौ से ज्यादा लोग कुत्ते द्वारा काटने पर इलाज कराने अस्पतालों में पहुंचे। यदि आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को जेएएच में डॉग बाइट के 98 पीड़ित पहुंचे जबकि जिला अस्पताल,मुरार में पहुंचने वाले डॉग बाइट पीड़ितों की संख्या 151 रही।

यहां घायलों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के बाद सर्जरी विभाग में रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!