Sunday, December 29, 2024

थिएटर में ओवरऑल और सेंट्रल जोन में फर्स्ट रनरअप रहा राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय


ग्वालियर।
इस साल 37वां अंतर विश्वविद्यालय सेंट्रल जोन यूथ फेस्टिवल स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित किया गया। जिसमें राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ओवरऑल फर्स्ट रनरअप चौंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह युवा उत्सव प्रतियोगिता 30 जनवरी से 3 फरवरी तक मेरठ में आयोजित की गई। सभी बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ओवरऑल फर्स्ट रनरअप चौंपियनशिप की ट्रॉफी के साथ-साथ लगातार छठवीं बार 6 वर्षों से लगातार ओवरऑल थिएटर ट्रॉफी अपने नाम की, लगातार 6 वर्षों थिएटर जोनल एवं स्टेट स्तर पर ओवरऑल चौंपियन रहा है। इस बार फाइन आर्ट की ओवरऑल ट्रॉफी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डांस विद्या में ओवरऑल तृतीय स्थान की ट्रॉफी अपने नाम की।

दल का नेतृत्व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने किया। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में लगातार रंगमंच विधा युवा उत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं ग्वालियर का नाम रोशन कर रही है।

पुरुष दल का नेतृत्व विवेक पांडे (एनएसएस प्रभारी) एवं महिला दल का नेतृत्व संगीत विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. पारुल दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (पं.) साहित्य कुमार नाहर ने सभी छात्र-छात्राओं की प्रगति एवं विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा के लिए मुख्य दल प्रबंधक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. हिमांशु द्विवेदी, विवेक पांडे एवं डॉ. पारुल दीक्षित को शुभकामनाएं दी हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाहा ने जीत पर विश्वविद्यालय की सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि इन सभी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक डॉ. आशुतोष खरे द्वारा भी सभी कलाकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष एकेस विश्वविद्यालय सतना में आयोजित सेंट्रल जोन स्तरीय युवा उत्सव में विश्वविद्यालय ने सेकंड रनरअप की ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त की जबकि इस बार के सेंट्रल जोन युवा उत्सव सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में प्रथम रनरअप की ओवरऑल ट्रॉफी प्राप्त की है।

यह रहा परिणाम

थिएटर विधा
मुक अभिनय- प्रथम
वन एक्ट प्ले- द्वितीय
स्किट – द्वितीय
मिमिक्री – द्वितीय स्थान
फाइन आर्ट
कोलाज -द्वितीय
पोस्टर मेकिंग- द्वितीय
कार्टूनिग- प्रथम
रंगोली- तीसरा
नृत्य विधा
फोक नृत्य- तीसरा
क्लासिकल नृत्य- पांचवा
म्यूजिक विधा
क्लासिकल सोलो -द्वितीय
बांसुरी -द्वितीय

इस बार 54 सदस्य दल ने सहभागिता की इसमें अधिकांश छात्र-छात्राओं ने संगत कलाकार के रूप में भाग लिया। इसमें विकास सिंह गोयल, ऐश्वर्य दुबे, रितिका पिंगोरिया , अंशुल शर्मा , आदित्य शर्मा, नितिन, स्वराज रावत ,रजत सिंह ,बृजेश अहिरवार, उमाकांत, आनंद, निशा, उमंग, शुभम बहादुर, अनुनय, प्रज्वल, अक्षत मिश्रा, पुष्कल, अनन्या, सुरुचि, सलोनी, आकृत, सोमबाबा, हर्षित,भूपेंद्र, प्रतीक, नंदिनी, अन्वेष, आरिफ आदि सहित लता मंगेशकर संगीत एवं कला महाविद्यालय इंदौर की छात्राओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!