Saturday, February 1, 2025

हिंदू महासभा की मांग, बीड़ी रैपर पर देवी-देवताओं के चित्र पर लगे रोक

ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा ने बीड़ी बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने ग्वालियर महापौर को इससे जुड़ा ज्ञापन सौंपा है। हिंदू महासभा ने मांग उठाई है कि ग्वालियर नगर निगम उन बीड़ी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो बीड़ी रैपर पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो लगाते हैं।

इसके पीछे हिंदू महासभा का कहना है कि बीड़ी रेपर पर भगवान शंकर, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी आदि के चित्र लगाने पर सकल हिन्दू समाज की सनातनी धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाता है। धूम्रपान करने वालों द्वारा बीड़ी रैपर को सड़कों पर, पेशाब घरों, शौचालयों में गिरा दिया जाता है और वह पैरों के नीचे या गंदगी में पड़े रहते हैं। इन रैपर पर भगवान के चित्र देखकर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ होता है। जिसे हिन्दू महासभा बर्दास्त नहीं करेगा। हिन्दू महासभा ने ऐलान किया है कि इसको लेकर आन्दोलन कर बीड़ी रैपर से अपने आराध्य देवी देवताओं के चित्र हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। इसी से जुड़ा ज्ञापन महापौर शोभा सिकरवार को सौंपा गया।

हिन्दू महासभा ने ज्ञापन के जरिये मांग की है कि निगम प्रशासन ऐसी बीड़ी कंपनियों की एनओसी निरस्त करे। हिन्दू महासभा ने कहा कि बीड़ी रैपर पर भगवान के चित्र प्रकाशित करने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!