ग्वालियर। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री नील मौलेश्वर महादेव मंदिर, शंकरचौक, नाका चंद्रबदनी से श्री गणेशजी का पूजन कर 108 कलशों व भगवन्नाम संकीर्तन यात्रा निकाली गई । यात्रा में श्री सीताराम प्रभु को पालकी में बैठाकर नगर भ्रमण कराया गया । यात्रा आसपास के विभिन्न क्षेत्रों व गलियों में निकाली जाकर वापस श्री नील मौलेश्वर महादेव मंदिर पर आरती व प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया । यात्रा में क्षेत्र के भक्त प्रेमियों ने बदचड़कर भाग लिया । इस अवसर पर मंदिर पर श्री गिरिराज महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया ।
पंडित श्री मनीष शास्त्री महाराज द्वारा संकीर्तन यात्रा की महिमा बताते हुए कहा कि नगर के वासियों के मन में इस यात्रा से भक्तिभाव उसी प्रकार जागृत हो जैसे कि भक्त प्रहलादजी द्वारा दैत्यों में एवं श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा जन जन में संकीर्तन द्वारा भक्ति भाव जगाया गया था ।
कार्यक्रम में श्री जगवीर सिंह भदौरिया, मानसिंह कुशवाह, अतुल श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, महेश त्यागी, इंद्रपाल सिंह कुशवाह, हिमांशु शुक्ला, तारा सिंह, नागेंद्र कुशवाहा, राजा गायकवाड़, प्रेमनारायण साहू व रामनगर के समस्त भक्तों ने भाग लिया ।